सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में सुपौल समाहरणालय मुख्य गेट के सामने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में उनके समर्थक, कार्यकर्ता तथा भूमिहीन परिवारों के लोग शामिल हुए। मौके पर लक्ष्मण कुमार झा ने जिला पदाधिकारी सुपौल को ज्ञापन सौंपते हुए भूमिहीनों के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग को प्रमुखता से उठाया।
उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर तत्काल सर्वे कर प्रत्येक वार्ड में मौजूद सभी भूमिहीन गरीब परिवारों को 3 से 5 डिसमिल जमीन का पर्चा उपलब्ध कराया जाए। साथ ही सभी महादलित बस्तियों के समीप अस्मशान घाट के लिए जमीन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।
लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि प्रदेश में आए दिन जिस प्रकार भूमिहीन गरीब परिवारों पर बुलडोजर चलाए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, वह चिंताजनक है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि प्रशासन कार्रवाई करना ही चाहता है तो उससे पूर्व सभी भूमिहीन परिवारों को जमीन का पर्चा उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें सम्मानजनक ढंग से पुनर्वास मिल सके।
उन्होंने राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों पर संवेदनशीलता की कमी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मुद्दे पर पूर्व में भी कई बार आंदोलन और ज्ञापन दिए जा चुके हैं, परंतु अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो युवा कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
धरना प्रदर्शन में दिनेश सदा, राम अवतार सदा, उपेंद्र राम, सत्येंद्र कुमार, संतोष कुमार, ललन कुमार, मोहम्मद इस्लाम, प्रभु कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार, बाबा कुमार और आशुतोष कुमार सहित कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं