Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : सड़क हादसे के आरोप पर चारपहिया चालक की बेरहमी से पिटाई, नौ नामजद सहित कई अज्ञात पर मामला दर्ज

 


सुपौल। पिपरा–त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग पर एनएच 327 ई के भुड़ा गांव में सड़क हादसे के बाद भागने के आरोप में ब्लॉक चौक के समीप चारपहिया वाहन चालक की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित चालक अब्दुल हारिस, निवासी मीर अशरफ अली मोहल्ला, कोतवाली थाना क्षेत्र, गाजीपुर (उत्तरप्रदेश) ने थाना में लिखित आवेदन दिया है।

पीड़ित अब्दुल हारिस ने बताया कि 2 दिसंबर को वे न्यायालय सुपौल से काम कर छातापुर लौट रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे त्रिवेणीगंज जनता रोड स्थित ब्लॉक चौक के पास दो–तीन मोटरसाइकिलों पर सवार पाँच–सात युवकों ने उनकी गाड़ी (मारुति सुजुकी फॉक्स, यूपी 61 बीएस 0403) को जबरन रोक लिया। उस समय उनके साथ सहयात्री मोहम्मद साजिद खान और रोशन कुमार यादव भी कार में बैठे थे।

चालक ने आरोप लगाया कि युवकों ने रंगदारी पूर्वक दावा किया कि भुड़ा गांव में हुए एक्सीडेंट में उन्होंने तीन–चार लोगों को घायल कर घटनास्थल से फरार होने का प्रयास किया। इसी दौरान अचानक 20–25 लोग और पहुँच गए और सभी ने मिलकर लात–घूंसों और मुक्कों से उनकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि भीड़ उनके वाहन का शीशा तोड़ते हुए उन्हें जान मारने की नीयत से गर्दन दबाने तक लगी थी। इस मारपीट में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उनके मुंह से काफी खून बहने लगा।

पीड़ित के अनुसार हमलावरों ने उनकी जेब से 15,000 रुपये नकद, एक आईफोन 6एस, वीवो V29E मोबाइल, हाथ की घड़ी तथा गले की सोने की चेन भी छीन ली। स्थिति यह हो गई कि पुलिस पहुंचने के बाद भी भीड़ शांत होने को तैयार नहीं थी और पुलिस से भी हाथापाई करने लगी। इसी को लेकर करीब आधे घंटे तक मुख्य सड़क जाम रहा। घायल चालक को अस्पताल ले जाने में भी भीड़ ने बाधा उत्पन्न की।

अंततः पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद पीड़ित को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित द्वारा दिए गए वीडियो साक्ष्य के आधार पर नौ नामजद तथा 10–15 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

मामले पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जख्मी चालक का आवेदन प्राप्त कर लिया गया है तथा चारपहिया वाहन को घटनास्थल से जब्त कर थाना लाया गया है। पुलिस पूरे मामले की आगे जांच में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं