Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कई प्रतियोगिताएँ आयोजित


सुपौल। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को बुनियाद केंद्र के दूसरे मंजिल पर दिव्यांग बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के 25 दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में चित्रकला, बॉल पासिंग गेम, बैलून फुलाना, संगीत, बैलून रेस सहित कई रोचक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। बच्चों ने अपने हुनर और उत्साह से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के समापन पर प्रत्येक विधा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में स्कूल बैग तथा द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में उपहार प्रदान किए गए।

केंद्र संचालिका प्रियंका कुमारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर हर वर्ष विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें यह महसूस कराना है कि वे समाज का अभिन्न अंग हैं तथा किसी भी प्रकार से उपेक्षित नहीं हैं।

कार्यक्रम के दौरान केस मैनेजर देवेंद्र नाथ, केयर गिवर धीरज कुमार, सुरक्षा प्रहरी दिलीप कुमार, शशि कुमार व बादल कुमार सहित दिव्यांग बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे। आयोजन के दौरान पूरे परिसर में उत्साह और सौहार्द का वातावरण देखने को मिला।

कोई टिप्पणी नहीं