सुपौल। मरौना प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय ने बुधवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बेलही, मध्य विद्यालय रसुआर तथा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रसुआर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र–छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने शिक्षकों के साथ बैठक कर शिक्षण कार्य को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में नियमित और गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। साथ ही मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जाँच करते हुए उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि बच्चों को स्वच्छ, पौष्टिक और मानक के अनुरूप भोजन उपलब्ध कराया जाए।
इसके अतिरिक्त, बीडीओ रचना भारतीय ने निर्माणाधीन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रसुआर भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद कनिष्ठ अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए तथा भवन को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने, नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और शिक्षण मानकों को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। स्थानीय स्तर पर उनके इस निरीक्षण को शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं