सुपौल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनंत सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 13 दिसंबर 2025 को व्यवहार न्यायालय सुपौल एवं अनुमंडलीय न्यायालय वीरपुर में आयोजित होने वाली वर्ष 2025 की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाना था।
इस बैठक में सभी बैंक प्रबंधकों, MACT (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) से जुड़े अधिवक्ताओं, तथा सुपौल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव ने भाग लिया। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को प्रभावी बनाने के लिए कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ। बैंकों द्वारा दिए गए ऋण से जुड़े मामलों के त्वरित निपटान पर विशेष जोर दिया गया।
लक्ष्य रखा गया कि इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का सेटलमेंट सुनिश्चित किया जाए। वाहन दुर्घटना दावों से जुड़े MACT मामलों का अधिकाधिक निष्पादन कर पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराने पर सहमति व्यक्त की गई।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम, सुपौल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नागेंद्र ठाकुर, MACT अधिवक्ता शीलभद्र सिंह एवं राजेश कुमार सिंह, भारतीय स्टेट बैंक व यूनियन बैंक के प्रबंधक सहित जिले के सभी बैंक प्रबंधक उपस्थित थे।
बैठक के अंत में निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम मामलों के समाधान के लिए सभी विभाग और बैंक पूरी जिम्मेदारी एवं सक्रियता के साथ कार्य करें, ताकि आमजन को त्वरित न्याय का लाभ मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं