सुपौल। नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के बीच फुटपाथ दुकानदारों व छोटे विक्रेताओं के समर्थन में युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव एवं जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झा सड़क पर उतर आए। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सुपौल समाहरणालय मुख्य द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान श्री झा ने कहा कि वे नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का समर्थन करते हैं, क्योंकि लंबे समय से लोगों को जाम और आवागमन की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन इस प्रक्रिया में फुटपाथ दुकानदारों, छोटे विक्रेताओं और ई-रिक्शा चालकों को व्यवस्थित ढंग से हटाए जाने पर आपत्ति जताई।
श्री झा ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि जिन फुटपाथ दुकानदारों को हटाया जा रहा है, उन्हें वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराई जाए ताकि वे अपना रोज़गार जारी रख सकें। उन्होंने कहा कि अगर फुटपाथ दुकानदारों और ई-रिक्शा चालकों को उचित जगह नहीं दी जाएगी तो वे घर से बेघर हो जाएंगे। उनका परिवार कैसे चलेगा, इस पर प्रशासन गंभीरता से विचार करे।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सभी प्रभावित दुकानदारों और विक्रेताओं को जगह उपलब्ध नहीं कराई गई, तो जन संघर्ष समिति उनके समर्थन में आंदोलन छेड़ने को बाध्य होगी। श्री झा ने यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान कई बार दुकानदारों का सामान उठाकर ले जाने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने मांग की कि प्रशासन इस पर तुरंत रोक लगाए और अमानवीय तरीके से की जा रही कार्रवाई को बंद करे।
विरोध प्रदर्शन में सुनील कुमार, मनोज पासवान, दिनेश पासवान, संतोष रजक, आकाश कुमार, धनंजय कुमार, विक्रम कुमार, मोहम्मद फारूक, विलास ठाकुर, बाबू कुमार मंडल एवं कैलाश कुमार मौजूद थे। प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अविलंब कार्रवाई की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं