सुपौल। इंटरनेट मीडिया पर हथियार लहराते एक युवक का वीडियो वायरल होने के बाद सुपौल पुलिस एक्शन में आ गई। वायरल वीडियो की जांच शुरू होते ही पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान विनोद कुमार यादव, निवासी खरैल पुनर्वास वार्ड नंबर 16, के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष के अनुसार वायरल वीडियो की सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर कोसी रोड के पास एक उजली कार में सवार युवक को घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक कार बरामद की।
पूछताछ के दौरान युवक कोई स्पष्ट या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। वह अपने दोस्त से मिलने जाने की बात कह रहा था, लेकिन कारतूस मिलने के बाद उसकी मंशा पर पुलिस ने गंभीर सवाल उठाए हैं।
जांच में यह भी उजागर हुआ कि विनोद कुमार यादव पर सुपौल थाना में पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल में दर्ज कांड संख्या 377/2025 में भी वह वांछित चल रहा था। उसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर हथियार लहराने जैसी हरकतें समाज में भय व असुरक्षा पैदा करती हैं। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है ताकि अवैध हथियारों के दुरुपयोग और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की इलाके में चर्चा है और लोगों ने इसे एक आवश्यक कदम बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं