सुपौल। छातापुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करहवाना में बुधवार को बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
बीडीओ सबसे पहले रसोईघर पहुंचे, जहाँ उन्होंने मध्यान्ह भोजन में तैयार हो रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की और रसोइयों से आवश्यक जानकारी ली। इसके बाद वे वर्ग कक्षों में गए और छात्रों से पढ़ाई-लिखाई की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बीडीओ एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए और बच्चों से पाठ से जुड़े सवाल भी पूछे।
छात्र-छात्राओं ने बीडीओ से विद्यालय बैग अब तक नहीं मिलने की शिकायत की। निरीक्षण के दौरान बीडीओ कार्यालय कक्ष भी पहुंचे और विभिन्न पंजियों की जांच की। विद्यालय के एचएम स्मित पराग सीएल पर रहने के कारण अनुपस्थित पाए गए।
सहायक शिक्षक शंकर कुमार ने बताया कि विद्यालय में कुल 325 छात्रों का नामांकन है। बुधवार को एक नई शिक्षिका के योगदान के बाद शिक्षकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक मात्र दो शिक्षक होने के कारण वर्ग संचालन में कठिनाई आ रही है।
मध्यान्ह अवकाश होने पर बीडीओ बच्चों के साथ बैठकर एमडीएम भी ग्रहण किया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता में कमी पाई और इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया।
बीडीओ डॉ. गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम मिली। इसको बढ़ाने के लिए उन्होंने नियमित रूप से शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी आयोजित करने तथा आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया है। वहीं उन्होंने बताया कि पठन-पाठन एवं साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं