Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर, तीन घायल, एक की हालत गंभीर

 


सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर–गद्दी मार्ग पर बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

घायलों की पहचान नेपाल के इनरवा निवासी 55 वर्षीय मो. हफीज, हनुमाननगर निवासी 23 वर्षीय मो. शाहिद तथा 18 वर्षीय मो. सोहेल के रूप में हुई है। तीनों बाइक पर सवार होकर सिमराही अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे।

मो. हफीज ने बताया कि जैसे ही वे गद्दी नहर के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक ई-रिक्शा ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने आरोप लगाया कि ई-रिक्शा को एक नाबालिग चला रहा था, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत घायलों को उठाकर राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। मो. हफीज की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि मो. शाहिद और मो. सोहेल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलते ही मामले की जांच शुरू की जाएगी। साथ ही फरार ई-रिक्शा चालक की पहचान के लिए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं