Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : बाइक–कार की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल, एक की मौत



सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के एनएच–106 पर बुधवार की संध्या एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक और कार की आमने–सामने भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा राघोपुर केएन डिग्री कॉलेज के पास हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल उन्हें राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मृतक और घायलों की पहचान संतोष पांडेय (35 वर्ष), निवासी — सिमराही वार्ड 2, ब्रह्मदेव राम (40 वर्ष), निवासी कोरियापट्टी वार्ड 5, पति — वार्ड सदस्य सुभद्रा देवी के रूप में की गयी। दोनों बाइक से कोरियापट्टी से राघोपुर प्रखंड कार्यालय की ओर जा रहे थे। तभी राघोपुर से गणपतगंज की दिशा में जा रही एक तेज रफ्तार कार ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। हालांकि ब्रह्मदेव राम की हालत बेहद गंभीर थी। परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा ले जा रहे थे, लेकिन निर्मली के पास उनकी स्थिति बिगड़ गई और रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। निर्मली अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं संतोष पांडेय का उपचार दरभंगा में जारी है।

ब्रह्मदेव राम की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में मातम छा गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। सामाजिक रूप से सक्रिय रहने वाले ब्रह्मदेव राम की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं