Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : आरटीआई कार्यकर्ताओं की बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होने का किया आह्वान


सुपौल। आरटीआई से जुड़े कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित सार्वजनिक हिंद सरस्वती पुस्तकालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आरटीआई क्लीनिक के संस्थापक डॉ. इंद्रभूषण प्रसाद ने की। बैठक में सूचना का अधिकार कानून को आम आदमी का सबसे सशक्त हथियार बताते हुए इसके व्यापक उपयोग पर जोर दिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आरटीआई के माध्यम से न केवल भ्रष्टाचार पर सीधा वार किया जा सकता है, बल्कि इस पर प्रभावी रोक भी लगाई जा सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आम लोग अधिक से अधिक जागरूक हों और सूचना के अधिकार का इस्तेमाल करें।

भ्रष्टाचार मुक्त जागरूकता अभियान, सुपौल के संयोजक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जिले को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इन सभी प्रयासों को एक साझा मंच पर लाने की आवश्यकता है। उन्होंने “ऑपरेशन आरोग्य” चलाने की घोषणा करते हुए कहा कि इसके तहत जिले के स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ. इंद्रभूषण प्रसाद ने कहा कि आरटीआई के माध्यम से सरकारी योजनाओं और खर्चों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। विभिन्न विभागों में व्याप्त गड़बड़ियों को उजागर कर आम जनता को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें आवश्यक सहयोग भी प्रदान किया जाएगा, ताकि लोगों को समस्याओं से निजात मिल सके।

बैठक में प्रमुख रूप से मनोज रोशन, दीपक कुमार, सतीश आलोक, संतोष पप्पू, गौतम कुमार, मो. कासिम, अभिषेक कुमार, अनुपम कुमार, राजेश भारती, मुकेश कुमार, सुधीर कुमार, गजेंद्र यादव, रोशन मंडल, किशोर कुमार, नीतीश कुमार, कपिल कुमार, जितेंद्र कुमार, अवनीश कुमार, मिथुन कुमार, लक्ष्मण कुमार सहित अन्य आरटीआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आने वाले दिनों में जिले के विभिन्न विभागों से आरटीआई के माध्यम से सूचनाएं प्राप्त कर भ्रष्टाचार को जनता के समक्ष उजागर किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं