सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान देने के लिए PWD आइकन, जिला SVEEP कोषांग सुपौल के संतोष कुमार साह को जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि संतोष कुमार साह द्वारा दिव्यांग मतदाताओं सहित समाज के सभी वर्गों में मतदाता जागरूकता फैलाने, निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने तथा समावेशी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए किए गए प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। उनके सतत प्रयासों से जिले में SVEEP गतिविधियों को नई गति और स्पष्ट दिशा मिली है।
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रबंधक DRCC सहित निर्वाचन से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने साह के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं