सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भीमनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भीमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 09 स्थित महावीर चौक के समीप छापेमारी कर नेपाली देशी एवं विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कुल मात्रा 9.435 लीटर बताई गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
भीमनगर थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिवा गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से अवैध तरीके से शराब की तस्करी कर लाई गई है। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने छापेमारी की और मौके से शराब बरामद की।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान आदित्य कुमार के रूप में की गई है। उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं