सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत में विवाह पंचमी अवसर पर स्थापित श्रीराम-जानकी की प्रतिमा का रविवार को कोसी नदी में विधि-विधानपूर्वक विसर्जन किया गया। गाजे-बाजे और जयकारों के बीच निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम के दौरान रतनपुर थाना पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही।
विवाह पंचमी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं रतनपुर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार मेहता ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पांच दिनों तक चले आयोजन में स्थानीय लोगों ने अनुशासन व उत्साह का परिचय दिया, जिससे पूरा पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार विवाह पंचमी पर्व की शुरुआत 25 नवंबर (मंगलवार) से हुई थी। पांच दिनों तक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें दिन में दंगल तथा संध्या काल में प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होते रहे। बड़ी संख्या में लोगों ने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।
महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार की संध्या को नेपाल के प्रसिद्ध कॉमेडी कलाकार रामलाल का विशेष प्रस्तुति कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अगले दिन रविवार को प्रतिमा का ससम्मान विसर्जन कर विवाह पंचमी महोत्सव का समापन किया गया। स्थानीय लोगों ने पर्व को सफल और शांतिपूर्ण बनाने में प्रशासन तथा आयोजन समिति के सहयोग की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं