Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल सदर अस्पताल से नवजात शिशु लापता, नानी पर संदिग्ध भूमिका का शक, पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में


सुपौल। सदर अस्पताल से बुधवार को एक नवजात शिशु के रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने की घटना से हड़कंप मच गया। लापता नवजात निर्मली अनुमंडल के पिपराही वार्ड संख्या–13 निवासी फूल कुमारी देवी का बेटा है। घटना के सामने आते ही अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है।

पीड़िता फूल कुमारी देवी के अनुसार, 7 दिसंबर की सुबह उन्होंने निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया था। नवजात की स्थिति गंभीर होने के कारण उसी शाम उसे सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां रात करीब 7:30 बजे उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था।

बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे नवजात की नानी बिजली देवी उसे दूध पिलाने के लिए एसएनसीयू से बाहर लेकर गईं। परिजनों का दावा है कि दूध पिलाने के बाद नानी बच्चे को अंदर रखकर लौटी थीं, लेकिन जब मां फूल कुमारी बच्चे को देखने पहुंचीं तो वह वहां मौजूद नहीं था।

सिविल सर्जन डॉ. ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में नानी बिजली देवी नवजात को लेकर एसएनसीयू से बाहर जाती दिखाई दे रही हैं, लेकिन बच्चे को वापस अंदर लाते हुए उनका कोई फुटेज नहीं मिला है। इसी आधार पर उनकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है और जांच की दिशा उसी अनुसार आगे बढ़ाई जा रही है।

घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बच्चे को भर्ती कराने के बाद उसकी सुरक्षा अस्पताल की जिम्मेदारी थी।

अस्पताल प्रशासन सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटा है। वहीं पुलिस ने भी खोज टीम तैनात कर दी है और विभिन्न कोणों से जांच तेजी से की जा रही है। लापता नवजात को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

कोई टिप्पणी नहीं