सुपौल। वीरपुर मुख्यालय स्थित कौशिकी भवन के दूसरी मंजिल पर मंगलवार की दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के साथ ही तेज धमाके जैसी आवाज हुई, जिससे पूरे भवन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। यांत्रिक प्रमंडल सिंचाई कार्यालय के सामने उत्तरी हिस्से में स्थित कोषागार अनुभाग के पास आग की लपटें उठने लगीं।
घटना के दौरान मौके पर मौजूद यांत्रिक प्रमंडल के कर्मी शुभांकर मिश्रा और कनीय अभियंता मुकेश कुमार ने तुरंत अग्निशामक यंत्र का उपयोग कर आग पर नियंत्रण पाया। उनकी त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। विस्फोट जैसी आवाज सुनते ही सभी कर्मचारी घबराकर भवन से बाहर निकल गए। लगभग कुछ देर बाद जब आग पर काबू पा लिया गया तो कर्मचारी डर–सहमकर फिर से अपने कार्यालय लौटे। इस बीच कौशिकी भवन की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही।
कनीय अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि आग लगने के समय तेज धमाका हुआ था। बाहर रखे अग्निशामक यंत्र की मदद से आग बुझाई गई। वहीं कर्मी शुभांकर मिश्रा ने बताया कि भवन को बने आठ साल से अधिक हो चुके हैं। हर साल रखरखाव के नाम पर राशि आती है, लेकिन उसका सही उपयोग नहीं हो पाता। रखरखाव की कमी के कारण बड़ी दुर्घटना टलते-टलते रह गई।

कोई टिप्पणी नहीं