सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुनौली थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में कुनौली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 6 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि उन्हें प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री से जुड़ी गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए कुनौली वार्ड नंबर 10 से एक व्यक्ति को कफ सिरप के साथ पकड़ लिया। जब्त कफ सिरप के प्रत्येक बोतल की मात्रा 100 एमएल है, इस प्रकार कुल 600 एमएल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए कारोबारी की पहचान राजेश कुमार साह (57 वर्ष), निवासी – कुनौली वार्ड नंबर 10 के रूप में की गई है। कारोबारी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान एएसआई दिवाकर जी सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर उपस्थित थे। पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं