Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : ज्वेलरी दुकान से पाँच लाख की चोरी, पुलिस जांच में जुटी


सुपौल। वीरपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत स्थित राजेंद्र चौक बाजार में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाते हुए लगभग पाँच लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर लिए। घटना के बाद पूरे बाजार क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। बुधवार सुबह चोरी की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे और दुकान तथा आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से भी घटना से संबंधित जानकारी जुटाई।

दुकान के मालिक विनोद स्वर्णकार ने बताया कि मंगलवार शाम रोज की तरह वे सात बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली कि दुकान का शटर खुला हुआ है। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दुकान का सारा सामान गायब है। उन्होंने बताया कि दुकान में ग्राहकों द्वारा बनवाने के लिए दिए गए कई आभूषण भी थे, जिन्हें चोर अपने साथ ले गए। उन्होंने प्रशासन से चोरी गए जेवरातों की बरामदगी की मांग की है।

मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुसहरू शर्मा ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजेंद्र चौक पर नियमित गश्ती वाहन की तैनाती जरूरी है, जिससे लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि घटना के संबंध में आवेदन प्राप्त हो चुका है। कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं