सुपौल। सुपौल से दरभंगा तक राष्ट्रीय राजमार्ग-327E के विस्तार एवं कोसी नदी पर पुल निर्माण की लंबित परियोजना को तेज गति देने के लिए आज संसद में महत्वपूर्ण पहल हुई। सुपौल लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिलेश्वर कामैत ने 3 दिसंबर 2025 को लोकसभा के शून्य काल में इस मुद्दे को उठाने के साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से व्यक्तिगत मुलाकात की तथा सुपौल संसदीय क्षेत्र की सड़क-संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु लिखित पत्र सौंपा।
पत्र में मुख्य रूप से NH-327E को सुपौल से बैरिया मंच होते हुए मरौना, मधेपुर वाया दरभंगा तक चौड़ीकरण एवं उच्चीकृत करने तथा बीच में कोसी नदी पर पुल निर्माण की मांग दोहराई गई। मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद द्वारा उठाई गई सभी मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए यथाशीघ्र समाधान एवं कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया।
इससे पहले परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करने की जानकारी मिल चुकी है। यह सड़क एवं पुल परियोजना कोसी तथा मिथिलांचल क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे बांस, जूट, मखाना एवं अनाज जैसी मुख्य फसलों की ढुलाई में समय की बचत होगी तथा असम व पूर्वोत्तर राज्यों तक माल परिवहन आसान होगा। साथ ही दोनों क्षेत्रों के बीच आवागमन में सुविधा बढ़ेगी। 2025 विधानसभा चुनाव के दौरान भी इस मार्ग एवं कोसी पुल की मांग जोर-शोर से उठाई गई थी, जिसे अब केंद्र सरकार के स्तर पर गंभीरता से लिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं