- सुपौल जिला के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड निवासी शिक्षिका बबीता कुमारी व बलराम प्रसाद सिंह की पुत्री है राजलक्ष्मी
सुपौल। बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर महिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का कैंप के लिए सुपौल की राजलक्ष्मी का चयन किया गया है। बताते चलें कि बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी फुलवारी शरीफ पटना में 25 सितंबर 01अक्टूबर तक कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें बिहार की कुल 50 लड़कियों का चयन किया गया है। इस कैम्प में सुपौल की राजलक्ष्मी भी शामिल है।
मालूम हो कि राजलक्ष्मी बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 एवं सीनियर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अप्रैल 2022 में भी केरल के त्रिवेंद्रम में मैच खेलने गई थी। राजलक्ष्मी क्रिकेट की ऑलराउंडर प्लेयर है,वहीं बिहार की एकलौती लेग स्पिनर भी है जिसका नाम बिहार के करेंट अफेयर पुस्तक में भी शामिल किया गया है।
राजलक्ष्मी खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल है। फिलहाल साइंस कॉलेज पटना जूलॉजी ऑनर्स की अंतिम वर्ष की छात्रा है। वहीं 2021 में सांईस कालेज पटना की एथलेटिक्स ओवरऑल चैंपियन भी रही है साथ ही एनसीसी में 'सी' सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर चुकी है।
ज्ञात हो कि राजलक्ष्मी सुपौल जिला के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के सरायगढ़ गांव की निवासी शिक्षिका व समाज सेविका बबीता कुमारी व बलराम प्रसाद सिंह की पुत्री है। राजलक्ष्मी के चयन को लेकर जिलेवासियों में हर्ष है।
कोई टिप्पणी नहीं