![]() |
| बैठक में उपस्थित जोनल प्रभारी सहित पार्टी अधिकारी । |
अररिया । आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी विधानसभा के पंचायत वार संगठन को मजबूती को लेकर जिला प्रभारी राजेश कुमार के अध्यक्षता में रविवार को पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए जोनल प्रभारी चंद्र भूषण ने कहा दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए स्वास्थ शिक्षा और बिजली पर किए गए बेहतर काम का डंका अब विदेशों में भी बज रहा है जिसे केंद्र की सरकार हजम नहीं कर पा रही है और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है।
उन्होंने संगठन को धारदार बनाने को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी पूरे देश के सभी सीटों पर लड़ेगी। वहीं जिला प्रभारी राजेश कुमार ने सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा जिले के सभी विधानसभा स्थित सदस्यता अभियान चलाकर पंचायत वार संगठन को मजबूत बनाने की बात कही । वहीं जिला प्रवक्ता अफरोज आलम ने कहा आगामी 06 नवंबर को होने वाले जिलास्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यता अभियान के माध्यम से पंचायत वार सक्रिय कार्यकर्ता बनाने पर बल देने की जरूरत है । मौके पर पार्टी अधिकारी सईदुर्रहमान , अतीक अहमद, एम एस हुसैन, बहारुद्दीन, विवेक कुमार, बीरबल यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि मुजाहिद हुसैन , आदि मौजूद थे ।


कोई टिप्पणी नहीं