Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

दुर्गा पूजा में आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात किए गए थे स्वास्थ्य कर्मी


  • जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई थी यह तैनाती 
  • आपातकालीन स्थिति से निपटने को अस्पताल में एक-एक वार्ड आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ तैयार रखा गया था

सहरसा। दुर्गापूजा में किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग  तथा जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा । जिलाधिकारी आंनद शर्मा के निर्देश पर जिले के सिविल सर्जन डॉ. किशोर कुमार मधुप  ने  विजयदशमी पर पांच अक्टूबर को  चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की विशेष तैनाती की थी । 

चिकित्सक एवं पारामेडिकल कर्मी किये गये थे मुस्तैद 

सिविल सर्जन डॉ किशोर कुमार मधुप  ने बताया  कि आकस्मिक आवश्यकता, विधि-व्यवस्था एवं लोगों की सुरक्षा के लिए मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज, सहरसा में रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर आयुष चिकित्सक एवं पारामेडिकल स्टॉफ, स्ट्रेचर एवं जीवन रक्षक औषधियों एवं संसाधन उपलब्ध कराये गये थे । इस दौरान  दो एम्बुलेंस की भी तैनाती की गई थी । साथ में  जीवन रक्षक औषधियों की भी व्यवस्था की गई थी ।  वहीं  पूजा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम की तैनाती की गई थी। ताकि मेले के दौरान किसी के अचानक बीमार आदि होने की स्थिति पर तत्काल प्रभाव से उनका प्राथमिक इलाज किया जा सके ।

आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु अस्पताल में एक-एक वार्ड आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ तैयार रखा गया था 

सिविल  सर्जन    ने बताया  कि आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु अस्पताल में एक-एक वार्ड आपात चिकित्सा हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ तैयार रखा गया था ।  कार्यक्रम स्थल सहरसा मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज, सहरसा में दिन के 03.00 बजे से   दो एम्बुलेंस तथा मेडिकल टीम मौजूद मुस्तैद रही ।  ताकि आपात स्थिति में कम-से-कम समय में सेवा ली जा सके। रावण वध के अवसर पर स्वच्छता एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज में स्थित कार्यक्रम स्थल की समुचित साफ-सफाई भी की गई थी।


कोई टिप्पणी नहीं