सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना परिसर में शनिवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने की। बैठक का उद्देश्य सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना रहा।
बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांति एवं अनुशासन के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी सूरत में पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा और डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि आयोजन समिति के किसी भी सदस्य को शराब का सेवन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पूजा के दौरान अश्लील गाने बजाने पर लाउडस्पीकर जब्त कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पूजा आयोजन से जुड़े सभी नियमों का पालन अनिवार्य होगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रशासन को आवश्यक सुझाव देते हुए सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का भरोसा दिलाया।मौके पर उप मुख्य पार्षद गीता देवी, राजेश कुमार, बसंत शर्मा, नवीन सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं