अररिया । छांव फाउंडेशन अररिया के सौजन्य से रविवार को एक होटल में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और कैरियर गाइड एकेडमी के निदेशक सीबतेन अहमद के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। शोक प्रकट करने वाले अधिकांश लोगों की आंखें नम थी।
बेवक्त और इतने कम उम्र में सीबतेन अहमद की मौत से लोग गहरे सदमे में थे। सदमे के कारण लोग ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे। विदित हो कि सीबतेन अहमद काफी कम उम्र में काफी ख्याति प्राप्त की थी। वे एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ नेक दिल इंसान थे। प्राइवेट स्कूल संघ के जिलाध्यक्ष, छांव फाउंडेशन के निदेशक, जिला कोंग्रेस कमिटी के जिला प्रवक्ता और कैरियर गाइड एकेडमी के निदेशक के रूप में इन्होंने अपने बेहतर काम के चलते एक बेहतर पहचान बनाई थी। उनकी मौत ने पूरे अररिया को एक तरह से झकझोर दिया था। बिजली की चपेट में आ जाने के कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी।
श्रद्धांजलि सभा में जिला भर से आए उनके शुभचिंतक, स्कूल संघ के शिक्षक, कांग्रेस एवं अन्य राजनीतिक दल के लोग, रिश्तेदार और उनके दोस्त बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। मौके पर सत्यन शरण, परवेज आलम, अमित कुमार, इम्तियाज आलम, रजी अहमद, मो० शाहिद आलम, प्रो साजिद अरशद, अनवर अलिफ, खुर्शीद खान पप्पू,अनूप कुमार, कुमार अनूप, एस एच मासूम, प्रो जाहिद अनवर, मास्टर रईस अहमद,अनिल सिन्हा, तौसीफ अनवर के अलावा दर्जनों लोगों ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि अररिया के एक उभरता हुआ सितारा अचानक हमलोगो से बिछड़ गया।इनकी मौत की भरपाई निकट भविष्य में मुमकिन नही है।उनके पिता प्रो रकीब अहमद का रोते रोते बुरा हाल है। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि सिबतेन हमलोगों के बीच अब नही है।


कोई टिप्पणी नहीं