सुपौल। ई किसान भवन में बसंतपुर में गुरुवार को प्रखंड उप प्रमुख़ बीबी आयशा की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसान एवं बसन्तपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रीलाल गोठिया ने कहा कि किसान को समय से खाद उचित मूल्य पर मिले। अगली बैठक में डीलर को भी बुलाया जाय। कृषि विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से हो तभी बैठक की कोई उपयोगिता है। दुकानदार को डीलर जब अधिक मूल्य पर उर्वरक देंगे तो दुकानदार उचित मूल्य पर कैसे बैठ सकेंगे। जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल खेड़वार मंटू ने कहा कि किसानों को समय से और उचित मूल्य पर खाद मील सके तो कोई समस्या नहीं होगी। भाजपा नेता आशीष कुमार देेेव ने कहा कि खाद दुकानदार एवं कृषि विभाग के पदाधिकारी ख्याल रखे। नही तो किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधाकर पांडेय ने कहा कि हमारी कोशिश है कि किसानों को खाद समय से उचित मूल्य पर मिले। दुकानदार एवं किसानों का बेहतर कॉर्डिनेशन हो। इस मौके पर खाद दुकानदार उदय कुमार मेहता, उमेश मेहता, प्रभु नारायण साह, राकेश कामता गुप्ता आदि ने भी खाद दुकानदार की परेशानी निगरानी समिति की बैठक में रखी।उनका कहना था कि हमारी परेशानी को भी समझना होगा। बैठक में मुखिया निर्मली कपलेश्वर सिंह, पंचायत समिति सदस्य राजेश पुनसिया, प्रमिला देवी, जयप्रकाश पासवान, कॉर्डिनेटर धर्मेंद्र कुमार, राजीव रंजन सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।
बसंतपुर : किसानों को समय से और उचित मूल्य पर मिले खाद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं