सुपौल। राघोपुर थाना की पुलिस ने 540 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के धरहरा वार्ड नंबर 10 निवासी अशोक कुमार यादव और वार्ड नंबर 9 निवासी अनिल कुमार राम धरहरा वार्ड नंबर 9 निवासी गंगिया देवी के घर पर अभी शराब का खेप उतार रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची तो देखा कि गंगिया देवी के दरवाजे पर दो व्यक्ति एवं एक महिला खड़ा है, जो पुलिस को देखकर घर के पिछे गली होकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों व्यक्ति एवं महिला घनी आबादी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
जिसके बाद गंगिया देवी के घर का तलाशी लिया गया तो उसके जलावन घर में छुपाकर रखा हुआ 8 कार्टून कुल 240 बोतल एवं दो प्लास्टिक के बोरा में 90-90 बोतल एवं एक प्लास्टिक का बोरा में 120 बोतल, कुल 540 बोतल नेपाली दिलवाले सोफी देशी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि भागने वालों में अशोक यादव, अनिल कुमार राम और गंगिया देवी शामिल थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा जप्त शराब को थाना लाया गया। जहां तीनों शराब कारोबारियों के विरुद्ध कांड अंकित कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं