Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय कर्मियों ने किया प्रदर्शन

सुपौल। हरि प्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मंगलवार को 04 माह से वेतन नहीं मिलने सहित अन्य मांगों के समर्थन में महाविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर प्रदर्शन किया। कॉलेज में तालाबंदी के कारण अध्यनरत छात्रों को बगैर अध्ययन के वापस लौटना पड़ गया।
        कर्मचारियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने के अभाव में कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति काफी चरमरा गई है। बच्चों की पढ़ाई वेतन के अभाव में प्रभावित हो रही है। कहा कि अब तो हालत यह है कि उधार में दुकानदार भी राशन देना बंद कर दिया है। आगामी पर्व को देखते हुए कर्मचारियों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। इतना सब कुछ जानते हुए भी विश्वविद्यालय प्रशासन उदासीन बना हुआ है। कर्मचारियों के वेतन भुगतान एवं अन्य मांगों के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन ठोस पहल नहीं कर रही है। कर्मचारियों ने बताया कि जब तक वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों की पूर्ति नहीं होगी, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बने रहेंगे। वहीं शिक्षकेतर के अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में महाविद्यालय के कई शिक्षक उतरे। धरना प्रदर्शन में विपिन कुमार, मनोज कुमार, अजय कुमार, प्रमिला देवी, सुलोचना देवी, शशि भूषण प्रसाद, कुंदन कुमार, विनोद पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं