Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर अच्छी पहल

सुपौल। 
सामूहिक संकल्प अभियान कार्यक्रम के तहत छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम की सफलता को लेकर शपथ ली। शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के मध्य विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय, निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संकल्प लेकर बाल विवाह मुक्त सुपौल बनाने का संकल्प लिया। उच्च विद्यालय किशनपुर में स्काउटर जितेंद्र कुमार, उच्च विद्यालय सुखपुर के प्रणव कुमार सिंह, भागीरथ उच्च विद्यालय निर्मली के शिक्षक राजीव रंजन राजू, उच्च विद्यालय करिहो के स्कॉर्ट मो जावेद, तेजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुआरी के स्काउटर ध्रुपद कुमार झा, मोतीलाल कुसुमलता उच्च विद्यालय चौघारा के स्काउटर संजीव कुमार, सत्यदेव उच्च विद्यालय पिपरा के स्काउटर अशोक भगत ने इस अभियान के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी। 


भारत स्काउट और गाइड सुपौल के जिला संगठन आयुक्त संजय कुमार झा ने बताया कि दुनिया में भारत एक ऐसा देश है, जहां 23 करोड़ से ज्यादा बाल वधू है। हर साल तकरीबन 15 लाख लड़कियों की शादी 18 साल से कम उम्र में हो जाती है। इस सामाजिक कुप्रथा के खिलाफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें सामूहिक प्रयास से इस कुप्रथा को खत्म किया जा सकता है। बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के खिलाफ स्काउट और गाइड लगातार अभियान चला रहे है। बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप के साथ-साथ कानूनी अपराध भी है, इसे रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है।


कोई टिप्पणी नहीं