सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र से शुक्रवार को विशेष समकालीन अभियान में तेकुना पंचायत के वार्ड नंबर 12 से रंजीत उड़ाव पिता मंगल उरांव के घर से 7 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ। जिसे कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। प्रतापगंज थाना अध्यक्ष अभिषेक अंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार को विशेष समकालीन अभियान के तहत 1:30 बजे दिन में सशस्त्र बल एव स्वान दस्ता टीम के साथ अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी एवं बरामदगी हेतु थाना से प्रस्थान किया। गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि रंजीत उड़ान, उम्र 35 वर्ष, पिता मंगल उड़ाव धर तेकुना वार्ड नंबर 12 अपने घर में शराब का निर्माण करता है एवं बेचता है। पुलिस बल के साथ जैसे ही बताए स्थान पर पहुंचा तो एक व्यक्ति पुलिस देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़ने के पश्चात उन्होंने अपना नाम रंजीत उड़ान, उम्र 35, पिता मंगल उड़ाव घर तेकुना वार्ड नंबर 12 बतलाया। श्वान दस्ता के टीम के साथ घर सर्च करने पर 7 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ। जिसे पकड़ कर जब्तीी सूची बनाकर थाने पर ले आया। बताया कि शराब निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन करना, सेवन करना, एक संज्ञेय अपराध है। इस मामले में शराब कारोबरी के विरुद्ध सुसंगत धरा लगाते हुए थाना कांड संख्या 194/ 23 दर्ज कर उसे पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं