सुपौल। व्यापार संघ के तत्वावधान में मध्य विद्यालय खरैल पुनर्वास में शनिवार को वर्ग 03 से वर्ग 08 तक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के पश्चात विद्यालय में उपस्थित 375 छात्र छात्राओं के बीच व्यापार संघ की ओर से बिस्किट और चॉकलेट का वितरण भी किया गया। सुपौल के श्रीराम ड्रेसेज, रघुनाथ स्टोर एवं लक्ष्मी एचपी गैस पुरस्कार प्रदाता के रूप में शामिल हुए। स्कूली बैग, मिल्क पॉट, लंच बॉक्स एवं पानी का बोतल पुरस्कार के रूप में वितरित किया गया। इस अवसर पर व्यापार संघ के अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, सचिव युगल किशोर अग्रवाल, रमेश कुमार मिश्र, विजय कुमार गुप्ता के साथ साथ स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित हुए। व्यापार संघ के अध्यक्ष और सभी पुरस्कार प्रदाताओं ने छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्कूल में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को व्यापार संघ ने किया सम्मानित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं