सुपौल। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 12 से 15 अक्टूबर तक चलने वाली जनजागरूकता अभियान पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर शनिवार को सराय...
सुपौल। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 12 से 15 अक्टूबर तक चलने वाली जनजागरूकता अभियान पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर शनिवार को सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम को लेकर भपटियाही बीडीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि खुले में शौचमुक्त तथा स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन में स्थायित्व सहित अवशिष्ट प्रबंधन के प्रति समुदाय को जागरूक किया गया। अधिकारियों ने आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि खुले में सोच नहीं जाने, खाना खाने से पहले साबुन से जरूर हाथ धोने, अपने आसपास गंदगी नहीं फैलाने, साफ कपड़े पहने तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक कर लोगों को संदेश दिया। कहा कि स्वच्छता अपना कर एक अच्छे समाज व परिवार का निर्माण किया जा सकता है। अपने बच्चों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील की। इस अवसर पर सीओ राकेश रंजन, जेई वीरेंद्र कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक ज्योति कुमारी, राहुल राज, दीपक कुमार, अनिल कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं