Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : 118 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार


सुपौल। निर्मली पुलिस ने शनिवार को बेला सिंगार मोती के समीप गार्ड बांध पर 118 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक युवक अपने बाइक पर शराब लादकर नेपाल से दिघिया होते हुए निर्मली की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस बेला सिंगर मोती गांव के समीप गार्डबांध पर नाकेबंदी कर दी। कुछ देर बाद वहां बाइक सवार आ पहुंचा। बाइक को रोक पुलिस ने बाइक की डिक्की व बैग की तलाशी ली तो उसमें 117 बोतल देसी नेपाली शराब एवं एक बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मौके से ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तस्कर की पहचान भपटीयाही थाना क्षेत्र के कुसहा गांव निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि नेपाल से निर्मली की ओर शराब तस्करी के लिए आ रहे एक बाइक सवार तस्कर को 118 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। कहा कि तस्कर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं