Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : पूजा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को ले निकली गयी फ्लैग मार्च

सुपौल। दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से निर्मली एसडीएम संजय कुमार सिंह व एसडीपीओ राजू रंजन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के जरिये क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील की गई। इस दौरान एसडीएम व एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों ने नगर पंचायत निर्मली के मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, अम्बेडकर चौक स्थित दुर्गा मंदिर के अलावे निर्मली प्रखंड के मझारी, बेलासिंगारमोती, दिघिया, कुनौली, कमलपुर व डगमारा पंचायत में निर्मित पूजा पंडाल व मंदिरों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पूजा आयोजन समिति के पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा के दौरान कायदे-कानून के तहत शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूजा पंडाल व मंदिरों के पास आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रामायण, कृष्णलीला सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया गया। निर्मली एसडीएम श्री सिंह ने आयोजन समितियों से कहा कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य पर असर पड़ता है। इसलिए छात्रों में पढ़ाई के प्रति ऊर्जा का संचार स्थापित होने योग्य ही कार्यक्रम कराना चाहिए। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच से अश्लील नृत्य व संगीत बिल्कुल नहीं कराने का निर्देश दिया गया।
मौके पर निर्मली बीडीओ जफरुद्दीन, मरौना बीडीओ अभिमन्यु कुमार, निर्मली सीओ मुकेश कुमार, मरौना सीओ निरंजन सुमन, नपं निर्मली के ईओ शशिकांत, सर्किल इंस्पेक्टर केके मांझी, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल व अन्य मौजूद थे।
इधर, फ्लैग मार्च व निरीक्षण के उपरांत निर्मली एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के पूजा पंडालों, मंदिरों व कार्यक्रम स्थलों का मुआयना किया गया है। साथ ही फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया है। आयोजन स्थल पर जगह-जगह पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पूजा पंडालों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है। मेले के दौरान शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े जाने पर दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं