Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल के लोहिया नगर चौक पर ATM में लगी आग, टल गया बड़ा हादसा

सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित लोहिया नगर चौक के समीप स्टेट बैंक के एटीएम में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गयी। एटीएम से निकलते धुंआ के गुब्बारे देख आसपास के दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। दुकानदार अपने-अपने दुकान का शटर बंद कर दुकान के बाहर निकल गये। देखते ही देखते एटीएम रूम से आग का गोला निकलने लगा। आग की भयावता को देख लोग काफी डर गये। इसके बाद लोगों ने फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी। इसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड की वाहन पहुंची। वहीं मौके पर अग्निशमन यंत्र मंगाया गया। जब तक फायर बिग्रेड की वाहन मौके पर पहुंची। लोगों द्वारा अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू करने की भरसक कोशिश की गयी। लेकिन आग की लपटें कम करने में ही कामयाबी हासिल हुई। इतने में फायर बिग्रेड कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया। फायर बिग्रेड कर्मियों ने पानी के फब्बारे से आग पर काबू पाया। तब तक एटीएम मशीन सहित एटीएम रूम में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। हालाँकि एटीएम में कितने रुपए था, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है।

कोई टिप्पणी नहीं