सुपौल। छातापुर प्रखंड के उधमपुर पंचायत में दुर्गा पूजा को लेकर सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता पर्यवेक्षक अंजित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छता कर्मी, जनप्रतिनिधि व समाजिक संगठन के लोग अभियान में शामिल हुए। दुर्गा मंदिर से लेकर विश्वकर्मा स्थान तक परिसर व सड़क किनारे की साफ सफाई की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने भी सहभागिता दिखाते हुए बस्ती व गली मोहल्लों के अलावे चौराहे आदि की सफाई की और साथ चल रहे स्वच्छता कर्मियों ने कचरे का उठाव किया। अभियान में स्थानीय मुखिया महानंद प्रसाद यादव भी शामिल हुए और आमलोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। कहा कि घर आंगन, दरवाजा एवं आस पास को साफ सुथरा रखना हमारी संस्कृति है। सरकार का भी यही उदेश्य है कि प्रत्येक गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाया जाय। जीवन में साफ सफाई अपनाने से व्यक्ति कई रोगों से बचता है और अप्रत्यक्ष रूप से भी कई फायदे हैं। मुखिया ने सभी वार्ड सदस्यों से अपने अपने क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित करने का अनुरोध किया। वहीं स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री गुप्ता ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन व आमजनों का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। त्योहारी सीजन में पंचायत में स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मौके पर मिथुन दास, इब्राहिम, राजकुमार मंडल, मीरा देवी, इरजाना खातून,वार्ड सदस्य उपेंद्र मंडल, गोपाल मंडल, शिवकुमार ऋषिदेव, अनीस, पंचु पासवान, कमलेश्वरी दास, ग्रामीण डब्बल झा, अनिल मालाकार मुख्य रूप से शामिल हुए।
छातापुर : दुर्गा मंदिर से लेकर विश्वकर्मा स्थान तक चलाया गया स्वच्छता अभियान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं