Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : विभिन्न मांगों को लेकर BNMU के अंतर्गत सभी कॉलेज कर्मी गये कलमबंद हड़ताल पर, छात्र- छात्राओं की बढ़ी परेशानी

सुपौल। बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी कॉलेज के कर्मी सोमवार को कलमबंद हड़ताल पर दिखे। ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय वीरपुर के शिक्षकेत्तर कर्मचारी इकाई संघ के सचिव बीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय इकाई के आह्वान पर सभी इकाई संघ के कर्मी कलमबंद हड़ताल पर हैं। कहा कि राज्य सरकार द्वारा बीते चार महीनों से लगतार राशि निर्गत होने के बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा कई महीनों से अभी तक उन लोगों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। इसके साथ ही दो माह का पेंशन एवं सातवां वेतनमान की बकाया राशि को भी अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा लटकाकर रखा गया है। जिसके विरोध में सभी कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को कलमबंद हड़ताल पर रहे। वहीं 17 अक्टूबर से महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं तालाबंदी करेंगे। कहा कि जब तक उनलोगों की मांगें पूरी नहीं हो जाती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगा। इस कलमबंद हड़ताल से छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों हुई। मौके पर बीरेंद्र ठाकुर, दीपक झा, जयशंकर श्रीवास्तव, नीलू देवी, सत्यनारायण आदि उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं