Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : सीएम नीतीश कुमार राजद की गोद में बैठकर अपराधियों के सामने टेक दिया घुटना : नीरज बबलू

सुपौल। ज्वलंत समस्याओं और स्थानीय मुद्दों को लेकर सोमवार को छातापुर मुख्यालय में आक्रोश मार्च एवं महाधरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक नीरज बबलू कर रहे थे। विधायक के नेतृत्व में भाजपा का बैनर, झंडा व तख्ती लिए सैकड़ों कार्यकर्ता एवं आमजनों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायक ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह विफल है। पढने के उम्र में बच्चे और किशोर नशे की लत ही नहीं कारोबार में भी संलिप्त हो गया। गरीबों को सही राशन नहीं मिल रहा। पूरे बिहार में अपराधी बेलगाम हो गया है। आमजनता की कौन कहे, पुलिस एवं पत्रकार भी अपराधियों के शिकार हो रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने राजद की गोद में बैठकर अपराधियों के सामने घुटना टेक दिया है।
       
 कहा कि नीतीश कुमार खुद से सीएम नहीं बन पाये लेकिन पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। यह सरकार गरीब मजदूर के साथ भेदभाव करती है। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी गरीब मजदूर के लिए अनेकों योजना चलाकर उसे सुख सुविधा मुहैया करा रहे हैं। गैस कनेक्शन के लिए छूटे 10 प्रतिशत परिवारों को भी इसका लाभ मिल जाएगा। मोदीजी ने भ्रष्टाचार को उपर से ख़त्म करना शुरू कर दिया है। किसान सम्मान निधि की तरह कई योजनाओं की पूरी राशि लाभुकों के खाते में आ रही है। विधायक ने कहा कि मोदीजी एवं योगीजी के प्रयास से राममंदिर का निर्माण पांच सौ साल के बाद संभव हो पाया। काशी विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प कर दिया गया। सभी प्रख्यात मंदिरों का जीर्णोद्धार जोर-शोर से चल रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने की अपील की। जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने कहा कि आक्रोश मार्च व महाधरना प्रदर्शन की शुरुआत छातापुर विधानसभा से की गई है। इस आंदोलन की गुंज पूरे बिहार में सुनाई देगी। नीतीश कुमार ने राजद की गोद में बैठकर जंगलराज पार्ट टू लांच कर दिया है। आने वाले चुनावों में बिहार की जनता इंडिया एलाइंस एवं नीतीश कुमार को पटखनी देगी। मौके पर पवन कुमार हजारी, जवाहर सिंह, शंभू कुमार सिंह, गौरीशंकर भगत, अजय कुमार सिंह, ललितेश्वर पांडेय, चंद्रदेव पासवान, रामटहल भगत
शालिग्राम पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना, पिंटु मंडल, रमेश कुमार मुखिया, बसंत मुखिया, आशिषकांत झा आदि ने मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं