Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

रामदत्तपट्टी गांव के रवि ने बीपीएससी (टीआरई- स्नातकोत्तर शिक्षक) प्रतियोगिता परीक्षा मारी बाजी

  • ईमानदारी से मेहनत करने पर जरूर होंगे कामयाब : रवि

सुपौल। इंसान अगर कुछ करने की ठान ले तो वह किसी भी मंजिल को पा सकता है। इसे सुपौल जिला मुख्यालय से महज 07 किमी दूर रामदत्तपट्टी चौक बसबिट्टी के रहने वाले त्रिभुवन प्रसाद साह के पुत्र रवि कुमार (28) ने चरितार्थ कर दिखाया है। बुधवार को बीपीएससी (टीआरई- स्नातकोत्तर शिक्षक) प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें उन्होंने सफलता प्राप्त की है। रवि ने नौकरी के साथ-साथ परीक्षा की भी तैयारी की और बीपीएससी में सफल भी हुए। मेरिट-लिस्ट में स्थान प्राप्त किया। वर्तमान समय में रवि 'कलावती प्लस-टू उच्च विद्यालय बनगांव सहरसा' में रसायनशास्त्र के शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। रवि कुमार ने गांव के स्कूल से दसवीं पास की फिर, इंटर और स्नातक बीएसएस कालेज सुपौल एवं यूनिवर्सिटी पीजी रसायनशास्त्र विभाग और बीएड, बीएनएमयू मधेपुरा से ही किया है। रवि ने बीपीएससी की परीक्षा में रसायनशास्त्र का चयन किया। क्योंकि इन्होंने स्नातकोत्तर भी रसायनशास्त्र से ही किया था और बीएसईबी एसटीईटी-2019 रसायनशास्त्र विषय के मेरिट-लिस्ट में रैंक हासिल किया था। उन्होंने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता, भाई के साथ साथ बहन का साथ है। इन सभी के सहयोग से ही उन्हें बीपीएससी में भी सफलता मिल पाई है। रवि कुमार से एक भाई छोटा और दो बहन बड़ी हैं। इनके पिता त्रिभुवन प्रसाद साह नाश्ता-मिठाई दुकान करते थे। फिलहाल अब कोविड समय से बंद है। वहीं मां गृहणी है। इनके छोटे भाई राकेश कुमार भी सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं