सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र के करहैया पंचायत के वार्ड नंबर 02 अभुआर गांव में छत से गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये सदर सुपौल रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार बुधवार की दोपहर अभुआर गांव निवासी अवध नारायण झा के 45 वर्षीय पुत्र मंटू झा छत से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे परिजन द्वारा आनन-फानन में सीएचसी लाया गया। इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ प्रवेश कुमार ने बताया कि जख्मी व्यक्ति के सिर व छाती में चोट लगने के चलते सांस लेने में तकलीफ हो रही है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं परिजन ने बताया कि मंटू का दिमागी संतुलन करीब 12 वर्षों से ठीक नहीं है। वे बुधवार को तीसरी मंजिल से छलांग लगा दिया। जिसमें गंभीर चोट लगी है। जिसे चिकित्सक के सलाह पर इलाज हेतु सदर अस्पताल ले जा रहे हैं।
किशनपुर : तीन मंजिला छत से गिरा एक व्यक्ति, स्थिति गंभीर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं