Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल जिले से लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन हेतु 26 अक्टूबर को होगा महाधरना

सुपौल। व्यापार संघ के सभागार में शुक्रवार को जिला तैलिक साहू सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने की। बैठक में आगामी 26 अक्टूबर को सुपौल जिले से लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन हेतु होने वाले महाधरना को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। व्यापार संघ सुपौल के तत्वाधान में आयोजित होने वाले महाधरना में जिले के सभी सामाजिक संगठनों, समाज के प्रबुद्धजनों, युवाओं एवं माता बहनों से अपनी अपनी भागीदारी देने का आह्वान किया गया है। बैठक के दौरान तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष ने रेल विभाग पर सुपौल के प्रति उदासीन रवैया और कुंभकर्णी नींद में सोने का आरोप लगाया। उपाध्यक्ष महेंद्र साहु ने कहा कि सुपौल जिले के जनमानस को रेल द्वारा लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए सहरसा जाना पड़ता है। इसमें उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में विभिन्न संगठनों द्वारा उक्त मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए दूरभाष पर या फैक्स के माध्यम से रेलवे विभाग को सूचना दी गई। सूचना के बाद सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन मिलता रहा। अंततः आजीज होकर सुपौल जिलेवासी आगामी 26 अक्टूबर 2023 से चरणवध आंदोलन करने पर मजबूर हो गए हैं। बैठक में लक्ष्मीकांत गुप्ता, मनोज शाह, डॉ उमाशंकर शाह, डॉ रामनंदन शाह, भोला प्रसाद शाह, कैलाश शाह, रामविलास शाह, देवनारायण शाह, राम प्रवेश शाह, उमेश शाह, जगदीश शाह, राजदेव शाह, भूपेंद्र कुमार शाह सहित अन्य व्यक्ति मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं