सुपौल। कांग्रेस चली गांव की ओर कार्यक्रम के तहत बसंतपुर प्रखंड अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में वीरपुर नगर पंचायत स्थित उर्वशी होटल में एक बैठक हुई। बैठक में बसंतपुर प्रखंड के सभी 14 पंचायतों से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए और संगठन की मजबूती को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। बिहार प्रदेश कांग्रेस महामंत्री तारानंद सादा ने बताया कि आज की बैठक में इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए हम अपने संगठन को विस्तार करने के लिए, पंचायत स्तर से बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत और सशक्त करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यहां बुलाया गया है। ताकि आनेवाले समय में मुश्तैदी के साथ चुनाव में मजबूत उपस्थिति दे सके। कहा कि 70 साल के कार्य को जुमलेबाजी प्रधानमंत्री ने 70 साल पीछे धकेल दिया। जिलाध्यक्ष विमल कुमार यादव ने बताया कि पिछले दो माह से ही हमलोग नफरत की राजनीति को समाप्त करने और मोहब्बत की शुरुआत करने का बेड़ा जो राहुल गांधी ने उठाया है उसे पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओ की बैठक कर रहे हैं। ताकि अमन चैन व शांति बहाल की जा सके। बैठक में नगर अध्यक्ष अनीश अख्तर, प्रदेश प्रतिनिधि शमशेर आलम, प्रदेश प्रतिनिधि मुकेश कुमार पप्पू, प्रखंड उपाध्यक्ष मो मुस्तफा, मो मुर्तुजा, मो अंसार, पवन कुमार मिश्रा, श्यामल मिश्रा, अमरेंद्र देव, मो अयूब, हरिनाथ झा, मो सोहराब, मो इलियास, महेंद्र कुमार यादव, भोला प्रसाद गुप्ता, ज्ञानी पासवान, दयानंद प्रसाद गुप्ता, मुन्ना झा, दामोदर पासवान, सत्यनारायण यादव, राजाराम पासवान आदि मौजूद थे।
वीरपुर : कांग्रेस चली गांव की ओर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, संगठन की मजबूती पर दिया गया बल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं