सुपौल। वीरपुर मुख्यालय स्थित ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय का भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ज्ञानेंद्र द्विर्वेदी ने शनिवार को निरीक्षण किया। जहाँ महाविद्यालय में विभिन्न पहलूओं पर भारी कमी देखी गई। फिजिक्स और फिलास्फी के अलावे कई अन्य विषयों के शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र संगठन ने अवगत कराया। लगभग दो घंटे तक विभिन्न पहलुहओं पर निरीक्षण के बाद श्री द्विर्वेदी ने बताया कि यहाँ के प्राचार्य पूरी निष्ठा और तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं। महाविद्यालय में वर्ग कक्ष की कमी है बावजूद गर्ल्स हॉस्टल में अध्यापन का कार्य कराया जा रहा है। मेरे निरीक्षण के दौरान तीन वर्ग कक्ष में कक्षा का संचालन सुचारु रूप से किया जा रहा था। मूल संरचना का पूरी तरह से आभाव है। शिक्षक व शिक्षिकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित हैं। छात्राओं की उपस्थिति भी संतोषजनक है लेकिन वर्ग कक्ष की कमी को लेकर महाविद्यालय को पूरी तरह से सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती नेपाल क्षेत्र के बगल में महाविद्यालय स्थापित है इसलिए यदि महाविद्यालय का सुदृढ़ीकरण नहीं किया गया तो यहाँ के छात्र व छात्राओं के साथ अन्याय होगा। महाविद्यालय का शैक्षणिक और सांस्कृतिक माहौल सुन्दर है। निरीक्षण के बाद विश्वविद्यालय को मुख्यतः आधारभुत संरचना से अवगत कराया जायेगा। कई विभागों के शिक्षकों और शिक्षिकेत्तर कर्मियों कि कमी है। सभी कमियों की जानकारी विश्वविद्यालय को दी जाएगी। महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान निरीक्षक श्री चतुर्वेदी के अलावे प्राचार्य प्रो डीएन साह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संगठन के सदस्य मौजूद रहे।
वीरपुर : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ने एलएनएमएस कॉलेज का किया निरीक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं