सुपौल। ऊर्जा मंत्री सह सुपौल विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव ने रविवार को जजेज कॉलोनी के समीप स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व मंत्री लहटन चौधरी के प्रर्तिमा का उद्घाटन किया। साथ ही स्व लहटन चौधरी की पार्क का अनावरण किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि सुपौल के विकास की कहानी लहटन चौधरी के बिना अधूरी है। लेकिन यह दुर्भाग्य का विषय रहा है कि उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल पाया है। लोहिया, पटेल और अंबेदकर की प्रतिमा शहर में स्थापित हैं। लेकिन सुपौल को बीएसएस कॉलेज, नवोदय विद्यालय और कृषि फार्म जैसी कई उपलब्धि दिलाने वाले चौधरी जी की प्रतिमा कहीं नहीं लगी थी। उनके परिवार और समाज में समृद्ध लोगों की कमी नहीं है, बावजूद कई प्रयासों के बाद भी यह संभव नहीं हो पाया था। इसलिए आज का दिन सुपौल के लिए गौरव का दिन है। ऊर्जा मंत्री ने स्व लहटन चौधरी के साथ अपने पुराने दिनों को भी याद किया। कहा कि कई बार मंत्री, विधायक और सांसद रहने के बावजूद उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह तीन लाख रुपए देकर विधायक आवास में बिजली का कनेक्शन ले पाते। राजनीतिक विरोध के बावजूद उनकी ईमानदारी के सभी कायल थे। उन्होंने पार्क निर्माण के लिए डीएम कौशल कुमार और प्रतिमा स्थापना के लिए स्व लहटन चौधरी के पौत्र घनश्याम चौधरी की भी प्रशंसा की। मौके पर आरएसएम पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा कविता और संगीत की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान सांसद दिलेश्वर कामैत, निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पिपरा विधायक रामविलास कामत, बिहार विधान परिषद के पूर्व कार्यकारी सभापति हारुण रसीद, एसपी शैशव यादव, सुपौल नगर परिषद के चेयरमैन राघवेंद्र झा राघव सहित अन्य मौजूद थे।
स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व मंत्री लहटन चौधरी के प्रर्तिमा का ऊर्जा मंत्री ने किया आनावरण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं