सुपौल
। मंगलवार को सुपौल सदर प्रखंड की सेविका एवं सहायिकाओं का धरना प्रदर्शन पांचवें
दिन भी सदर परियोजना कार्यालय परिसर में जोरदार तरीके से जारी रहा। सुबह से ही
रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद भी सैकड़ो की संख्या में सेविका एवं सहायिका
अपनी पांच सूत्री मांगों पर अडिग रही।
प्रखंड अध्यक्ष लीना कुमारी, जिला प्रतिनिधि शहनाज परवीन, जिला उपाध्यक्ष संजना देवी ने अपने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार की जो मजबूरी हो अब सेविका सहायिका अपने हक को लेकर ही दम लेगी। जब तक केंद्र सरकार वेतनमान व राज्य सरकार प्रोत्साहन राशि नहीं देती है तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। सेविकाओं के इस चट्टानी एकता में सहायिकाओं का भी भरपूर सहयोग रहा। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि के साथ-साथ नगर परिषद एवं पंचायत की सारी सेविकाओं-सहायिकाओं ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर गीता कुमारी, कल्पना ठाकुर, रीना सिंह, पल्लवी कुमारी, वंदना कुमारी, रंजू देवी, मीना देवी, नुसरत बानो, त्रिवेदिता कुमारी, विभा कुमारी, अर्चना कुमारी, रीता झा, पूनम देवी, रीता देवी, कल्पना ठाकुर, रंजू देवी, कल्पना सिंह, बजदा तबस्सुम, नुसरत बानो, मंजू देवी, नीलम कुमारी, पल्लवी कुमारी, दुर्गा देवी, अर्चना सुमन, वंदना कुमारी, पन्ना देवी, विभा कुमारी, मीना देवी, अनु कुमारी, रीता झा, रिंकी कुमारी सहित सैकड़ों सेविका सहायिका मौजूद थी।
कोई टिप्पणी नहीं