सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित ई किसान भवन सह जिला कृषि कार्यालय के सभा भवन में सोमवार को प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अश्विनी कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्र प्रकाश मिश्रा एवं उप परियोजना निदेशक आत्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्र प्रकाश मिश्रा ने की। श्री मिश्रा ने उपस्थित जनप्रतिनिधि, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, एटीएम, बीटीएम एवं प्रगतिशील किसानों को रबी में चलाये जाने वाले कृषि विभाग के सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने किसानों से इसका लाभ उठाने की अपील की। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने किसानों को फसल विविधिकरण, उर्वरक, प्रबंधन, वर्मी कंपोस्ट योजना के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं किसान सलाहकार को रबी फसल के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने को कहा। उपस्थित किसानों से कहा कि आपलोग भी अपने स्तर से आस-पास के किसानों को इस योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में बताएं और योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करें।

कोई टिप्पणी नहीं