सुपौल। छातापुर थाना के समीप शुक्रवार की संध्या हाइवा की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी किशोर की मौत हो गई। मृतक किशोर 12 वर्षीय रूबेन कुमार करहवाना निवासी राजेश साह का इकलौता पुत्र और धर्मचंद साह का पौत्र बताया गया। मौत के बाद मृतक के परिजन एवं ब्लॉक चौक के लोगों ने हाईस्कूल चौक के समीप एस एच 91 को जाम कर दिया। जाम के दौरान आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर आगजनी करते पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बताया जाता है कि हाइवे से गुजर रही तेज रफ्तार हाइवा ने रूबेन को रौंद दिया। आसपास मौजूद लोग उसे उठाकर पीएचसी ले गये। जहां जख्मी की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। सुपौल जाने के क्रम में रास्ते में जख्मी ने दम तोड दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा है। राजेश साह सुरपत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में परिचारी के रूप में कार्यरत है। हादसे को अंजाम देने वाला हाइवा को ग्रामीणों ने घेरकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।
छातापुर : हाइवा की चपेट में आने से इकलौता पुत्र की मौत से सदमे में परिजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं