Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को दी गयी श्रद्धांजलि

सुपौल। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल कुमार यादव की अध्यक्षता मे भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस मनाया गया। जबकि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर प्रार्थना सभा आयोजित कर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। बताया कि इन दोनों नेताओं ने भारत के निर्माण में जो अभूतपूर्व योगदान दिया, राष्ट्र आज अपनी कृतज्ञापित कर रही है। जिलाध्यक्ष विमल कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि गरीबी उन्मूलन,बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पाकिस्तानी शासन से विश्व के मानचित्र पर बांग्लादेश का निर्माण विश्व में भारत का सशक्त स्थान दिलाने में स्वर्गीय इंदिरा गांधी का अहम योगदान है। आज रात्रि के अंधेरे में एयर स्ट्राइक कर राष्ट्रवाद की बात की जा रही है, तब के समय में स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने दिन के उजाले में आतंकवादी राष्ट्र पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण करते हुए देश के पूर्वी सीमा को भाई मुक्त कर दिया था, इनके नेतृत्व कौशल का कमाल था कि भारत की अखंडता की रक्षा करते हुए शहीद हुई। सरदार वल्लभभाई पटेल अपनी चतुराई एवं तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के सहयोग से छोटे-छोटे रियासतों को जो अपनी अलग राय रखते थे।अखंड भारत का हिस्सा बनाया, आधुनिक भारत के निर्माण में हिंदुस्तान इन्हें हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर, संजीव यादव, पीतांबर पाठक, शिवनंदन यादव, अभय तिवारी रामचंद्र सिंह, सुभाष सिंह, मनीष,श्याम भगत, बैद्यनाथ चौधरी, सूर्य नारायण यादव, चुनचुन कुमार, अंकित झा, विवेक, कुमार दिनेश आदि प्रमुख कांग्रेसजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं