सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड परिसर स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को सभी बीएलओ की बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी स अवर निर्वाचन पदाधिकारी त्रिवेणीगंज शंभू नाथ ने की। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी त्रिवेणीगंज अभिषेक कुमार, अंचलाधिकारी प्रतापगंज अंशु कुमार, बीपीआरओ प्रतापगंज शिल्पा कुमारी तथा जीविका के बीपीएम मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज शंभू नाथ ने कहा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नए युवाओं का प्रपत्र 6 भर कर नाम जोड़वाना, मृत व्यक्तियों का नाम तथा वैसे व्यक्तियों का जिनका नाम दोबारा प्रविष्ट हो गया है, वोटर लिस्ट से हटवाना है। 2024 चुनावी वर्ष होगा। वैसे युवा एवं युवतियों का नाम जोड़ना है जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 -19 वर्ष हो जाता है। ऐसे युवाओं का नाम छूटना नहीं चाहिए किसी भी हालत में। बैठक को संबोधित करते हुए अभिषेक क कुमार ने कहा कि उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा कोचिंग संस्थानों के प्रधानाध्यापक से कि आपके यहां नामांकित छात्र एवं छात्राएं हैं ।आप लोग अपने अभिलेख से वैसे विद्यार्थी जिनका जन्म तिथि 2005 -2006 होगा उनका एक लिस्ट बना लेंगे तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास जमा कर देंगे। यह कार्य गुरुवार तक कर लिया जाए ।उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों कोचिंग संस्थानों के प्रधानाध्यापक ने अपनी अपनी सहमति दी। हाजी नजीबुल्लाह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक भगत ने पूछा मेरे यहां बहुत सा विद्यार्थी दूसरे जिला के भी हैं जो 18 19 वर्ष की आयु के हैं। क्या उनका नाम भी जोड़ना है? इनका जवाब देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज ने कहा जिनका नाम प्रतापगज प्रखंड में पड़ता है केवल उसी युवाओ का नाम जोड़ना है। इस अवसर पर सभी बीएलओ एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा बाल विकास परियोजना के एलएस शांति कुमारी पांडे मौजूद थी।
प्रतापगंज : वोटर लिस्ट में युवाओं का नाम जोड़ने का दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं