सुपौल। प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय सुपौल में परिचारी के पद पर कार्यरत प्रदीप राउत के पुत्र मुकेश कुमार का बीपीएससी 67वीं संयुक्त परीक्षा में 559 वां रैंक लाकर कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर चयनित होने पर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया। मुकेश ने नवोदय विद्यालय सुपौल से 12वीं तक की पढ़ाई कर एन आइ टी राउरकेला उड़ीसा से बी टेक की डिग्री हासिल कर गोहाटी में नौकरी करते हुए यह द्वितीय प्रयास में यह उपलब्धि हासिल किया है।मुकेश प्रथम प्रयास( 66वीं बीपीएससी परीक्षा) में इन्टरव्यू तक पहुंचने में कामयाब हुआ था। मुकेश नगर परिषद सुपौल के वार्ड नम्बर 17 का वासी है।
संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सुपौल जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के परिचारी पुत्र मुकेश ने कार्यपालक अधिकारी के रूप में चयनित होकर शिक्षा विभाग का मान बढाया है। मुकेश संसाधनविहीन लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।उसने सच्ची लगन और मेहनत से खूद को साबित किया है।हम सभी उम्मीद करते है कि कार्यपालक पदाधिकारी के रुप में वो अपना सर्वश्रेष्ठ देकर नगर के विकास को ऊँचाई प्रदान करेंगे। जिला संरक्षक सुनील कुमार यादव,कोषाध्यक्ष अनिल कुमार,जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी, गोविन्द मंडल,मनोज रजक,कल्याणी स्वरुपा,नितु कुमारी, एहतेशामूल हक,निशार अहमद,राजीव कुमार रंजन,रोशन कुमार आदि ने भी बधाई दिया।

कोई टिप्पणी नहीं