- वन स्टेड डांस एंड कराटे संस्था के संचालक राज कुमार यादव व मेला के अध्यक्ष ने अतिथियों को किया सम्मानित
सुपौल। जिला मुख्यालय के कोशी रोड वार्ड नंबर 17 स्थित ब्रह्म स्थान चौक पर रविवार को सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया। मौके पर मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, डॉ एसके गुप्ता, वार्ड पार्षद विवेक राम आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर वन स्टेड डांस एंड कराटे संस्था के संचालक राज कुमार यादव व मेला के अध्यक्ष अनिल राम ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। मेला के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय व दूर-दराज से मेला देखने आये लोग मौजूद थे। मौके पर मौजूद बच्चों को मुख्य पार्षद ने आगे बेहतर प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।


कोई टिप्पणी नहीं